मिर्जापुर: विंध्याचल कॉरिडोर में मनमानी वसूली से दर्शनार्थी परेशान, प्रशासन मौन
मिर्जापुर। विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी धाम के भव्य कॉरिडोर में इन दिनों फोटोग्राफी के नाम पर हो रही मनमानी वसूली से आम श्रद्धालु बेहद परेशान हैं। सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर कॉरिडोर का निर्माण श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराया, लेकिन अब वहीं श्रद्धालु अव्यवस्था और शोषण का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों और दर्शनार्थियों की माने तो कॉरिडोर में फोटोग्राफी का अधिकार सिर्फ जिला प्रशासन के पास होना चाहिए, लेकिन ग्राउंड पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। कथित तौर पर बाहरी लोगों द्वारा फोटोग्राफी के नाम पर जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है।
बड़े-बड़े सीसीटीवी कैमरों के बावजूद न तो अवैध वसूली पर रोक लग रही है और न ही प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई दिख रही है। श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी और दबाव में फोटो खिंचवाने की घटनाएं आम हो गई हैं।
यह सवाल उठना लाजमी है कि जब पूरा क्षेत्र प्रशासनिक निगरानी में है, तो फिर इन गतिविधियों पर नियंत्रण क्यों नहीं? क्या जिम्मेदार अफसर अनजान हैं या फिर किसी दबाव में चुप हैं?
प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल जांच कराए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे, जिससे श्रद्धालुओं को सच्चे अर्थों में श्रद्धा और सुरक्षा का अनुभव हो सके।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“