जे ई ई एडवांस 2025 मैं सनबीम स्कूल नरायनपुर के विशाल गुप्ता का चयन
नरायनपुर (मिर्जापुर)सनबीम स्कूल नरायनपुर का 12वीं कक्षा का छात्र विशाल गुप्ता ने आईआईटी एडवांस में AIR 11,155 वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विशाल गुप्ता श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता एवं राजेश गुप्ता के सुपुत्र है जो अदलहाट के स्थानीय निवासी है।
वह एक बहुत ही होनहार छात्र है और कक्षा के ०जी०से लेकर कक्षा 12वीं तक की अपनी पढ़ाई सनबीम स्कूल नरायनपुर से पूरी की है। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं इनके माता-पिता ने हमेशा इनका मार्गदर्शन कर इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। सनबीम स्कूल नरायनपुर छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ इंटरडिसीप्लिनरी कोर्स को हमेशा बढ़ावा देता है जिसके कारण छात्रों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास हो सके।
विशाल गुप्ता की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। निदेशक अभिषेक सिंह अभिनव सिंह प्रधानाचार्या शुभ्रा मिश्रा ,वाइस प्रिंसिपल अंकित श्रीवास्तव ने विशाल गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“