जनपद में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार
- जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में रहे भ्रमणशील
- मिर्जापुर 06 जुलाई 2025 – जनपद में मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इमामबाड़ा पहुंचकर निरीक्षण किया।
- जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद व तहसील स्तर पर ताजिया का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि शहर में लगभग सभी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उप जिलाधिकारी सभी क्षेत्राधिकारी मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी पर हैं।
- उन्होंने सभी ताजियादारो से अपील भी की कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना-अपना जुलूस निकाले और शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं । निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“