अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
मड़िहान थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी 22 वर्षीय सुकेश मंगलवार की सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकला था हिनौता गांव के पास राजगढ़ चुनार मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चोटिल हो गया अचेतावस्था में सड़क पर पड़ा था राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया दूसरी दुर्घटना में अटारी गांव निवासी 38 वर्षीय राजेश सुबह 6 बजे गांव से कुछ दूर सड़क किनारे अचेतावस्था में मिला सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया इस संबंध में डॉक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर किया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“