BHU के नए कुलपति ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, आज संभालेंगे कार्यभार
वाराणसी, 1 अगस्त 2025
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के नवनियुक्त कुलपति डॉ. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने आज कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
सुबह सबसे पहले उन्होंने कुलपति कार्यालय पहुंचकर विधिवत हस्ताक्षर किए, जिसके बाद BHU की परंपरा के अनुसार वे अपने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।
डॉ. चतुर्वेदी आज से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों का संचालन संभालेंगे। BHU में कुलपति के पदभार ग्रहण से पूर्व विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।
गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को “सर्वविद्या की राजधानी” कहा जाता है और यहां कुलपति का यह पहला आधिकारिक दिन विश्वविद्यालय के लिए एक विशेष क्षण रहा।
वाराणसी आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट
” Today Mirzapur“
