पूर्वांचल साहू समाज समिति उ० प्र० का बैठक एवं मनोनयन कार्यक्रम सम्पन्न
नरायनपुर(मीरजापुर) पूर्वांचल साहू समाज समिति उ० प्र० के संगठन के विस्तार और पदाधिकारियों का मनोनयन एवं कई बिंदुओं पर चर्चा एवं चिंतन कार्यक्रम रविवार को नरायनपुर स्थित श्रीराम लाने में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान सपा विधायक तथा संगठन के संस्थापक जयकिशन साहू, प्रधान अतिथि श्री श्री 1008 कृपानन्द जी महाराज, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी उदय नारायण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि ज्योतिषाचार्य नीरज जी महाराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समाज के महान विभूतियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजन में विभिन्न वक्ताओं ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन के विस्तार और राजनीति में साहू समाज की सहभागिता, अधिकार, आर्थिक और सामाजिक संपन्नता, समानता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि जाकिशन साहू ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने समाज का सहयोग तन, मन ,धन से करें। चाहे आप जिस भी किसी राजनीतिक दल जुड़े हों। मैं मेरे समाज के लोगों के लिए दिनरात संघर्ष कर रहा हूं और आजीवन करता रहूंगा। मैं सपा का विधायक हूं फिर समाज के लोगों के लिए किसी भी पार्टी के टिकट के लिए सिफारिश करने को तैयार हूं।जिस दिन आप समाज के लिए भूखा रहने को तैयार होंगे उस दिन आपके समाज का व्यक्ति मंत्री ही नहीं बल्कि मुख्य मंत्री भी बन सकता है। आप अपने बच्चों को अवश्य पढ़ें क्योंकि शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करता है कहा कि डॉ0 आंबेडकर ने कहा है शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पिता है वह दहाड़ता है। समाज के लिए कम से कम एक घंटा अवश्य दीजिए। आप अपने लक्ष्य को अवश्य हासिल कर पाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविलास गुप्ता संचालन जितेंद्र गुप्ता ने किया।
इस दौरान अमरनाथ गुप्ता,नीरज गुप्ता ,राम आसरे गुप्ता,नन्दलाल गुप्ता,तेज बहादुर गुप्ता बाबूजी, हरिलाल साहू बाबूजी, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता समाज सेविका माया साहू, डॉ0 दिलीप गुप्ता, कवि कन्हैया लाल गुप्ता, रामराज गुप्ता, सुमित गुप्ता, राम नरेश गुप्ता, डॉ0 विक्रम गुप्ता,आलोक गुप्ता, पवन, सुनील गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्यामलाल साहू, संजय गुप्ता, रवि गुप्ता, प्रमोद कुमार साहू, मौजूद रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“