वैकल्पिक व्यवस्था के बिना बंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन अवरूद्ध करने को लेकर बाजार वासियों ने निकाली जुलूस किया विरोध प्रदर्शन,दिया ज्ञापन
नरायनपुर (मिर्जापुर)बंद रेलवे क्रासिंग नरायनपुर के पास से रेलवे द्वारा आवागमन बंद किये जाने को लेकर आक्रोशित बाजार वासियों ने शनिवार को जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।ज्ञापन पत्र देकर चेतावनी दिया की वैकल्पिक व्यवस्था तक रेलवे आवागमन बंद किया गया तो बाजारवासी आन्दोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञात हो लगभग 28वर्ष पूर्व नरायनपुर रेलवे क्रासिंग को बंद कर बाइपास मार्ग का निर्माण करा दिया गया।
लेकिन बंद क्रासिंग के पास से प्रति दिन हजारों ग्रामीण किसान छात्रों,साइकिल सवारों का आवागमन जारी रहा। शुक्रवार को रेलवे द्वारा उक्त क्रासिंग मार्ग को बंद करने की कार्यवाही पर बाजार वासियों ने विरोध कर रोक दिया।
शनिवार को सपा नेता रामराज सिंह पटेल के नेतृत्व में बाजारवासी पटेल त्रिमोहानी पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।बंद रेलवे क्रासिंग के पास रामराज सिंह पटेल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।उन्होंने रेलवे प्रशासन को चेतावनी दिया कि हजारों राहगीरों, छात्रों को बिना वैकल्पिक मार्ग दिये उक्त मार्ग को अवरूद्ध किया तो बाजार वासियों को लेकर जन आन्दोलन को बाध्य होगें।सपा नेता के पूछने पर बाजार वासियों ने एक स्वर में आन्दोलन में पूरी भागीदारी करने को कहा ।
इसके बाद उक्त जुलूस नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौंप दिया।
इस दौरान सपा नेता रामराज सिंह पटेल के साथ स्वामी रमेश सिंह,राजेश निषाद,कमला प्रसाद यादव, शिवशंकर यादव,प्रधान दीपक प्रजापति,अशोक केशरी,मनमोहन अग्रहरी,डा.सीबी तिवारी,विमल जायसवाल,पूरन केशरी,विकास गुप्ता,संतोष वर्मा आदि तमाम लोग साथ चल रहे थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“