मिर्जापुर के विंध्याचल थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह की दबंग कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप
विंध्याचल। नवागत थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने कार्यभार संभालते ही यह साफ कर दिया है कि विंध्याचल थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कड़ा रुख और त्वरित कार्रवाई दर्शाता है कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर अब लगाम कसने का समय आ गया है।
बीती रात विंध्याचल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा और मौके से करीब 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वहां से लगभग 65,000 रुपये नगद और आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल भी जब्त की।
यह कार्रवाई स्वयं थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में की गई, जो उनके सक्रिय और जनहितकारी रवैये को दर्शाता है। इस सख्त रुख के चलते अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आम नागरिकों में राहत की भावना है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “बहुत दिनों बाद विंध्याचल को एक ईमानदार और एक्शन लेने वाला थानाध्यक्ष मिला है।”
थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह की यह कार्यशैली क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“