मीरजापुर: गैर इरादतन हत्या के आरोप में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मड़िहान पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में 2 नामजद अभियुक्तों रमाशंकर मौर्य उर्फ शंकर और राज उर्फ निशू मौर्य को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने खेत में लगे सबमर्सिबल से पानी पिलाने के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ललकारा और खेत को जानवरों से बचाने के लिए बिजली के नंगे तार से फेंसिंग की, जिससे एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और उसकी बहन झुलस गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मड़िहान को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और घटना से संबंधित इलेक्ट्रिक केबल और फेंसिंग स्टील वायर बरामद किया।
अभियुक्तों पर लगे आरोप
- गैर इरादतन हत्या
- जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
