मिर्जापुर: परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में सपा शिक्षक सभा का प्रदर्शन
मिर्जापुर में परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में समाजवादी शिक्षक सभा ने प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि विद्यालयों का विलय किया जाना बेहद गंभीर प्रकरण है और यह शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। इससे लाखों छात्र-छात्राओं का नामांकन, उपस्थिति और शिक्षण प्रभावित होगा।
सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा
डॉ. रतन सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही विद्यालयों की कमी है और विद्यालयों का विलय करने से स्थिति और खराब हो जाएगी। इससे बड़ी संख्या में शिक्षकों की सेवाओं पर भी संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने सरकार से विद्यालय विलय के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल हुए
प्रदर्शन में मेवालाल प्रजापति, सत्यप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, राममिलन यादव, विजय मौर्या, लक्ष्मीरमण पाठक, लालजी पटेल, कैलाश यादव, विजय सिंह पटेल, दिलीप विश्वकर्मा, अभय यादव, शशांक सिंह आदि मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
