भारी बारिश से न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में घुसा उफनाए नाले का पानी
ड्रमंडगंज मिर्जापुर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे शुरू हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज परिसर से होकर निकले नाले में उफान आ गया और पानी का तेज बहाव होने से नाले का पानी अस्पताल के भीतर तक घुस गया।
जलजमाव और गंदगी
करीब दो घंटे बाद पहाड़ी नाले में पानी कम होने पर ड्रमंडगंज न्यू पीएचसी से जलजमाव समाप्त हुआ। नाले का पानी अस्पताल के भीतर जाने से कीचड़ और गंदगी फैल गई। इससे स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्वास्थ्य कर्मियों की परेशानी
न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में तैनात स्टाफ नर्स प्रीति सैनी ने बताया कि भारी बारिश होने से नाले में उफान आ गया और बारिश का पानी अस्पताल के भीतर जा घुसा। नाले का पानी स्वास्थ्य कर्मियों के आवासों के भीतर चला गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
आवागमन में दिक्कतें
इसी तरह ड्रमंडगंज तिराहे और देवघाट रोड पर नाले के पानी का सड़क पर तेज बहाव और जलजमाव के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“