मिर्जापुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का विस्तार हुआ है, जिसमें शिवम सिंह को युवा जिला उपाध्यक्ष और निहाल सिंह को युवा जिला सचिव बनाया गया है। यह नियुक्ति युवा जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह प्रांजल द्वारा की गई है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का उद्देश्य राजपूतों को एकत्रित करना और सब के दुख-सुख का साथी बनना है।
नियुक्त पदाधिकारी:
- शिवम सिंह: युवा जिला उपाध्यक्ष
- निहाल सिंह: युवा जिला सचिव
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उद्देश्य:
- राजपूतों को एकत्रित करना
- सब के दुख-सुख का साथी बनना
- क्षत्रिय समाज को एक करने का काम करना
- अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना
नए पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार, युवा जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह प्रांजल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह और नगर अध्यक्ष युवराज सिंह दिव्यांशु सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। वे आशा व्यक्त करते हैं कि दोनों पदाधिकारी संगठन के विस्तार में सहयोग करेंगे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
