राजस्व निरीक्षक को कार्यालय से किया गया संबद्ध, रजिस्टार कानूनगो पर कार्रवाई की लटकी तलवार
मड़िहान मीरजापुर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कुल 45 मामले आए तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया सबसे ज्यादा मामले राजस्व से सम्बंधित रहे देवरी उत्तर गांव निवासी 80 वर्षीय विधवा वृद्ध महिला लाठी के सहारे सभागार में पहुंच कर आरोप लगाई कि प्रधान व सिगरेटरी द्वारा मिलकर मृतक दिखाकर वृद्धा पेंशन रुकवा दिया वह भुखमरी के कगार पर खड़ी है राजगढ़ सर्किल क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक हरिदास के खिलाफ जमीन सम्बन्धी सबसे अधिक शिकायतें मिलने पर तैनाती स्थल से हटाकर आई जीआरएस प्रभारी बनाकर आर के दफ्तर में संबद्ध करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया वहीं सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसागर का एसीपी एरियर न मिलने के कारण रजिस्ट्रार कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम ने निर्देशित किया जिलाधिकारी ने क्षेत्र की समस्या का समाधान निर्देश जारी करते हुए कहा कि सीओ नक्सल, बीडीओ राजगढ़ व राजस्व की टीम को प्रतिदिन चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा आपदा रजिस्टर व मिलजुला नंबर के बंटवारे की रिपोर्ट के अभिलेखों का अवलोकन किया गया शेरुआ गांव के रामधनी ने सिंचाई विभाग के खिलाफ शिकायत किया गया कि सिरसी जलाशय में गरीबों को पट्टे पर दी गई डूब की जमीन की नापी नहीं की जा रही है वहीं बड़े काश्तकारों को डूब की जमीन में कृषि आवंटन किया जा रहा है जिस पर डीएम ने सिरसी बांध के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया
इस मौके पर सीडीओ विशाल कुमार,सीएमओ सीएल वर्मा, एसडीम अविनाश कुमार,तहसीलदार आशीष कुमार पांडेय,नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा, खंड विकास अधिकारी पटेहरा राजीव शर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
