रेलिंग विहीन पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर ट्राली
- चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान, नाले में गिरा ट्रैक्टर
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में सोमवार की शाम अनियन्त्रित ट्रैकर ट्राली समेत करीब 10 फीट नीचे सुसुआड़ नाले में गिर पड़ा। लगभग चार बजे हुए हादसे में चालक अनुज पटेल ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाई।
सोमवार की शाम ट्रैक्टर ट्राली लेकर बरी गांव निवासी किसान बसंत लाल पटेल का पुत्र अनुज पटेल अपने खेत पर पटपरवा मोहल्ला जा रहे थे। जैसे ही गांव के सुसुआड़ नाले की पुलिया पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया से दस फीट नीचे नाले में जा गिरा। तत्परता बरतते हुए चालक अनुज सीट छोड़कर बच गया। ट्रैक्टर ट्राली नाले में पलटने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलाकर पलटे ट्रैक्टर ट्राली को नाले से बाहर निकलवाया गया। रेलिंग विहीन पुलिया होने के कारण अनियंत्रित ट्रैक्टर नाले में पलटा यदि रेलिंग होती तो ट्रैक्टर नाले में पलटने से बच जाता। किसान ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से हजारों रूपये का नुकसान हो गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“