मिर्जापुर में पेपर के कप से बनाया गया ताजिया,लोगों में बना आकर्षण का केंद्र
मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के अंतर्गत अदलहाट बाज़ार में मंसूर आलम ने पेपर के कप से एक अनोखा ताजिया बनाया है, जो अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंसूर आलम के इस इको फ्रेंडली ताजिए की चर्चा जनपद में खूब हो रही है मंसूर आलम ने बताया कि उन्होंने इस ताजिया को बनाने में 6500 पेपर कप, 55 थर्माकोल, 2.5kg रेती और 4.5 kg फेविकोल का उपयोग किया है।
मंसूर आलम की कला
मंसूर आलम ग्राम सभा इब्राहिमपुर अदलहाट के निवासी हैं और उन्होंने अपने इस अनोखे ताजिया से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। मंसूर आलम पहले भी अनेक तरह के ताजिया बना चुके हैं, जैसे माचिस की तीली से बना ताजिया।
आकर्षण का केंद्र
मंसूर आलम का यह अनोखा ताजिया अब अदलहाट बाज़ार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं। मंसूर आलम की इस कला को देखकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं।
कला का सम्मान
मंसूर आलम की इस अनोखी कला को सम्मानित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे मंसूर आलम की हौसला अफजाई होगी और कला को बढ़ावा मिलेगा,
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“