नाग पंचमी पर गंगेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
चील्ह मिर्ज़ापुर नाग पंचमी के पावन अवसर पर गंगेश्वर महादेव मंदिर चील्ह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर लग गईं। श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘नाग देवता की जय’ के जयकारों के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे।नाग पंचमी पर शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर नाग देवता की पूजा की भक्तों ने विशेष रूप से नाग देवता की प्रतिमा पर दूध ,लावा चढ़ाकर सुख-समृद्धि एवं परिवार की रक्षा की कामना की। जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को शिव चर्चा भी कराया जाता है और बताया की इस बार लगभग हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन करने आये पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। इस पावन दिन पर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति देखने लायक थी। इस अवसर पर कमलेश यादव, पंडित यादव, अंकित, झगड़ु यादव, कल्ला निषाद ,अनिल यादव, प्रदीप निषाद सरजू निषाद, आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
