विकासखंड 96 में बैठक का वीडियो वायरल, प्रधान और अधिकारी के बीच भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप का मामला
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विकासखंड 96 की बैठक में प्रधान और अधिकारी के बीच भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है।
वीडियो में दिख रहा है तनाव
वीडियो में दिख रहा है कि प्रधान और अधिकारी के बीच बहस हो रही है और दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई है कि लगता है कि बात हाथापाई तक पहुंच सकती है।
महिला अधिकारी ने बचाई स्थिति
गौरतलब है कि वीडियो में दिख रही अधिकारी महिला हैं, जिसकी वजह से स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सका। अगर पुरुष अधिकारी होते तो शायद स्थिति और भी खराब हो सकती थी।
वीडियो की जांच की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद जांच की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को दर्शाती हैं।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“