भारतीय जनता पार्टी द्वारा धूमधाम से मनाई गया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में सभी मण्डलों में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथियों का संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की। मझवां मण्डल में जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी
श्रीमती सरोज कुशवाहा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक जन्मजात देशभक्त, प्रखर असाध्य व्यक्ति, एक बहुत बड़े शिक्षाविद और एक देश की औद्योगिक नीति की नींव डालने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर बहुत सारी बातें बताई जा सकती हैं, लेकिन आज विशेष रूप से तीन बिंदुओं पर बात करना चाहती हूँ।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा0 उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहन श्रीमाली, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मझवां श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, अध्यक्ष नगर पंचायत राजू कन्नौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दूबे, मनोज जायसवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“