दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त हेमन्त यादव उर्फ शुभम यादव को उप-निरीक्षक चन्द्रभान सिंह और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया।
क्या था मामला?
दिनांक 2 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध वादी की बहन का पीछा कर परेशान करने और धमकी देने के संबंध में लिखित तहरीर दी थी। इस पर थाना कोतवाली कटरा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
गिरफ्तारी के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अग्रिम कार्यवाही
अभियुक्त हेमन्त यादव उर्फ शुभम यादव को धारा 64(1), 351(2), 78 बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
