राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विंध्याचल में ओमप्रकाश पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन
मिर्ज़ापुर। विंध्याचल के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विंध्याचल में सोमवार को एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह वरिष्ठ कर्मी ओमप्रकाश पांडे की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिन्होंने अपने लंबे सेवाकाल के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से कार्य करते हुए संस्था को अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
समारोह की अध्यक्षता फार्मासिस्ट प्रभु नारायण विश्वकर्मा ने किया की। इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारीगण और अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत केक काटकर किया गया और इसके पश्चात डॉक्टर गोपेंद्र कुमार सिंह ने ओमप्रकाश पांडे के योगदान को याद करते हुए कहा, “ओमप्रकाश जी ने अपनी सेवा के दौरान जिस प्रतिबद्धता और अनुशासन का परिचय दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
कर्मचारियों ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, अनेक सहकर्मियों ने अपने उद्बोधन में उनके साथ कार्य करने के अनुभव साझा किए और उन्हें भावभीनी विदाई दी। ओमप्रकाश पांडे ने अपने विदाई भाषण में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,मैं इस चिकित्सालय को अपना दूसरा परिवार मानता हूं। यहाँ बिताया हर पल मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोपेन्द्र कुमार सिंह फार्मासिस्ट प्रभु नारायण विश्वकर्मा ,भृत्य श्रीमती गुड़िया देवी स्वछिका मीना देवी ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“