वारण्टी गिरफ्तार: थाना कोतवाली कटरा पुलिस की कार्रवाई
मीरजापुर के थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने 1 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारण्टी का नाम सतीश रवि सोनकर पुत्र रामचन्दर सोनकर निवासी चौबेघाट पुतलीघर थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर है।
गिरफ्तारी की जानकारी:
- गिरफ्तार वारण्टी: सतीश रवि सोनकर
- निवास: चौबेघाट पुतलीघर थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर
- गिरफ्तारी का कारण: वारण्टी होने के कारण
पुलिस कार्रवाई:
- गिरफ्तारी टीम: उप निरीक्षक धन्नजय सिंह मय पुलिस टीम
- गिरफ्तारी का स्थान: वारण्टी का घर
- अग्रिम कार्रवाई: वारण्टी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“