शरीर को मन से और मन को आत्मा से जोड़ता है योग,पीएम मोदी के प्रयासों से योग को पूरे विश्व ने लगाया गले-दयाशंकर मिश्र (दयालु)
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व साप्ताहिक योगाभ्यास के अंतर्गत नगर के फ़तहा घाट पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु )भी पहुंचे। जहा उन्होंने सभी के साथ योग के विभिन्न आसनों को कर योगाभ्यास किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरे विश्व में योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाई है।इक्कीस जून को दुनिया के एक सौ अस्सी से ज्यादा देश योग दिवस मनाएंगे।इस योग दिवस को लेकर पूरे देश में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।आज इस गंगा तट पर भी सभी माताएं,बहनों, युवाओं के साथ मिलकर योग अभ्यास किया गया है।
पंद्रह जून से चल रहे इस योगाभ्यास में सब मिलकर अभ्यास कर रहे है।योग के लिए देश में एक लाख से ज्यादा स्थानों एवं उत्तर प्रदेश में 4075 स्थानों पर योग किया जायेगा।योग का शाब्दिक अर्थ होता है जोड़ना,योग ने शरीर को तन से और तन को आत्मा से जोड़ने का काम किया है।गांव को शहर से,शहर को प्रदेश से,प्रदेश को देश से,देश को विश्व से जोड़ने का काम रही है।अपने नाम की सार्थकता को आज योग ने प्रमाणित किया है।
भारत के सनातन विधा को जिस तरह से विश्व ने गले लगाया है,निश्चित ही सनातन की विजय है।मोदी जी ने विकास के साथ देश की विरासत को भी सजोया है।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि इक्कीस जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर पूरे सप्ताह योगाभ्यास किया जा रहा है।आज फतहा घाट पर हुए इस अभ्यास में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी भी शामिल होकर योगाभ्यास किया है।
अगर जीवन में निरोग रहना है तो हमें अपने दिनचर्या में योग शामिल करना होगा,”जब करेंगे योग तो बनेंगे निरोग”।कल देश में बड़ी संख्या में लोग योग कर के पूरे विश्व को भारत की प्राचीन विरासत का दर्शन कराएंगे।पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व में पूरे शान के साथ कल योग दिवस मनाया जायेगा।
पतंजलि महिला योग समिति की तरफ से आई राजलक्ष्मी ने भी अपने योग से सभी को प्रभावित किया।जिसको लेकर आयुष मंत्री एवं आभा फाउंडेशन द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। ऐसी बालिकाएं दूसरों के लिए प्रेरणा बनती है।
इस मौके पर पिछड़ा आयोग के मंत्री सोहन श्रीमाली,डॉली अग्रहरि,नितिन विश्वकर्मा,सभासद शरद सरोज,शशिधर साहू,संदीप तिवारी,विजय प्रजापति,अजय मोदनवाल,राजेश सोनकर,सत्यनारायण जायसवाल,ऋषभ जायसवाल,गौरव उमर,जाह्नवी तिवारी,अमित श्रीनेत,ईओ जी लाल,कर अधीक्षक शरदेंदु सिंह,जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम,सीएसआई मनोज सेठ,आरआई अनिल जायसवाल,कंप्यूटर प्रभारी राकेश गुप्ता,जेई जटा शंकर पटेल सहित आमजन एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“