मीरजापुर, आज दिनांक 20.06.2025 को 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में “योग सप्ताह” के अंतर्गत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 100000 से अधिक आई कॉनिक स्थानों पर योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमे से मीरजापुर में भी आयोजन आज किया गया।
उसी के क्रम में मीरजापुर जनपद में फतहा घाट पर स्थित पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी जी के नेतृत्व और सहयोग से सभी सभासदों के साथ माननीय आयुष मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) डॉ० दयाशंकर मिश्र” (दयालु ) जी ने इसकी शुरुआत करके आज योग किया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक बाल कृष्णा यादव के द्वारा फतहा घाट स्थित पार्क मीरजापुर , में योग शिविर में उपस्थित लोगों को सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया, एवं लोगों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहने आयुर्वेदिक दिनचर्या अपने के बारे में प्रेषित किया गया एवं दैनिक जीवन में योग के महत्व को समझाया गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग के अपैक्स मेंबर कमलेश केशरवानी, संजीव केशरी के साथ बहुत से स्वम सेवक उपस्थित रहे।
इसको सफल बनने में प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार जी, विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश चौरसिया जी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन लखनऊ, सुश्री निशा अनंत जी , महानिदेशक आयुष /निदेशक आयुर्वेद श्री मानवेन्द्र सिंह जी , जिलाधिकारी मीरजापुर श्रीमती प्रियंका निरंजन जी, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्री विशाल कुमार जी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्रीकांत रजक जी के कुशल मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“