कल दिनांक 12 /6/ 25 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित कालिदास आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर जनहित के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर निम्नलिखित मांग पत्र सौंपा।
1- जनपद के बैरैनी घाट पर “युग तुलसी ” पद्म विभूषण पंडित राम किंकर उपाध्याय घाट” विचार उद्यान व शोध संस्थान बनाए जाने के संदर्भ में अनुरोध किया।
2- विंध्य कॉरिडोर को विस्तारित करके, योग माया अष्टभुजा कालीखोह, रामगया घाट परिपथ का निर्माण एवं योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से योगमाया अष्टभुजा माँ मंदिर मीरजापुर तक फोरलेन मार्ग बनवाने के संदर्भ में अनुरोध किया।
3- विंध्याचल से अवधपुरी वाया लखनऊ ,विंध्याचल अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने के संदर्भ में अनुरोध किया ।
4- विकासखंड सिटी के ग्राम सभा शाहपुर चौसा एवं ग्राम बरजी मुकुंदपुर के मध्य में खजूरी नदी पर सेतु निर्माण के संदर्भ में अनुरोध किया।
माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
“Today Mirzapur“